Gujarat News: गुजरात सरकार के टूरिस्ट विभाग और बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) द्वारा संयुक्त रूप से 'नडाबेट भारत-पाक सीमा दर्शन' परियोजना शुरू की गई है, जहां टूरिस्ट बीएसएफ कर्मियों के बारे में जानने के साथ ही कई खेल और मनोरंजक कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं. गुजरात के बनासकांठा में 'नडाबेट भारत-पाक सीमा' टूरिस्ट परियोजना का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि इस पायलट परियोजना अगले 10 सालों में 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देगी.

अमित शाह बोले- प्रधानमंत्री की सोच को नमन

इस मौके पर उन्होंने कहा कि "मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को नमन करता हूं क्योंकि वह नडाबेट के लिए एक बहुआयामी परियोजना के विचार के साथ आए थे. मुझे एक विजन दिखाई दे रहा है कि दस साल बाद बनासकांठा में कम से कम 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

गृह मंत्री ने कहा कि मेरा आग्रह है कि इसे स्कूलों के प्रवास से जोड़कर बच्चों के यहाँ कम से कम एक रात रुकने की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे बच्चों के मन में देशभक्ति व सशस्त्र बलों से जुड़ने का जज़्बा पैदा होगा.

Gujarat News: 'मेरी पत्नी को मिल रही अपहरण कर जान से मारने की धमकी', पति ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप

सीमावर्ती गावों से पलायन रोकेगी यह योजना- अमित शाहअमित शाह ने कहा कि सीमा पर्यटन परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि सीमावर्ती गांवों से पलायन भी रोकेगी. अमित शाह ने उद्घाटन के मौके पर कहा इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि भारत के सीमावर्ती गांवों से पलायन रुकेगा, जो एक बड़ी समस्या है.

गृह मंत्री ने कहा कि BSF का इतिहास शौर्य और पराक्रम से परिपूर्ण रहा है. आज गुजरात के नडाबेट बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों के साथ भोजन कर उनसे संवाद किया व उनके अनुभवों को और करीब से जाना. देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के बीएसएफ के समर्पण पर हम सभी को अत्यंत गर्व है.

Gujarat: जमानत के मां का फेक हेल्थ सर्टिफिकेट पेश करना पड़ा महंगा, नारायण साई के खिलाफ दर्ज हुआ मामला