Gujarat News: गुजरात से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जब एक शख्स ने सरखेज थाने में अपनी पत्नी का किडनैप करने और चाकू से धमकाने के आरोप में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. दरअसल इस जोड़े ने हाल ही में महिला के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी. सरखेज निवासी ललित खांडवी (24) की मुलाकात भरूच निवासी सिमरन मुल्तानी से चार साल पहले एक दोस्त की शादी में हुई थी. इस दौरान दोनों मिलने लगे और
उन्हें जल्द ही प्यार हो गया. 


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के मुताबिक पिछले दिसंबर में सिमरन ने ललित को बताया कि उसके परिवार ने उसकी शादी तय कर दी है. इसके बाद दोनों दिल्ली भाग गए जहां उन्होंने शादी कर ली. वे शहर लौट आए और पहले वस्त्राल में रहे लेकिन कुछ समय बाद वापस सरखेज में ललित के घर चले गए.


Gujarat Crime: अमरेली में पिता-पुत्र ने मिलकर की शख्स की हत्या, शव को जलाकर नाले में फेंका


बुधवार को सिमरन की मां जुलेबानू, और दो अन्य लोग ललित के घर पहुंचे और एक कार में सिमरन का जबरन अपहरण कर लिया,  ललित ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू दिखाकर धमकाया और धक्का मार दिया. इसके बाद ललित ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया.


अमरेली में की गई एक दर्दनाक हत्या


हाल ही में अमरेली जिले के बावड़ी गांव में डायमंड वर्कर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसके शरीर को जलाकर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने इन मामलों के आरोप में एक पिता और बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी-दिलु बोरिचा और उसके पिता देवकु बोरिचा ने कथित तौर पर जयराज बोरिचा की हत्या की थी. दोनों आरोपियों ने अपने परिवार की महिला के साथ जयराज के संबंध होने के चलते यह हत्या की. 


Gujarat News: इस महीने के आखिर तक PM मोदी दोबारा कर सकते हैं दो दिवसीय गुजरात दौरा