Gujarat New Cabinet News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में मिली प्रचंड जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी वहां नई सरकार के गठन में जुट गई है. नई सरकार के गठन को लेकर शनिवार (10 नवंबर) को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की मीटिंग रखी गई. बीजेपी ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया है कि 12 दिसंबर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा. भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर से सीएम की कुर्सी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही 20 से 22 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.


इस बीच भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद कार्यवाहक सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) दिल्ली के लिए रवाना हुए. भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 


सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को शामिल किया जा सकता है. इनमें 10 से 11 कैबिनेट और 12 से 14 राज्यमंत्री हो सकते हैं. दिल्ली में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगाई गई है. सूत्रों की मानें तो ये 14 विधायकों को भूपेंद्र पटेल के साथ ही शपथ दिलाई जा सकती है. 


नई सरकार में संभावित मंत्रियों की लिस्ट


1. ऋषिकेश पटेल, विसनगर
2. शंकर चौधरी, थराद 
3. हर्ष संघवी, मजुरा
4. जगदीश पंचाल
5. जयेश रादडिया, जेतपुर
6. अनिरुद्ध दवे, मांडवी
7. अल्पेश ठाकोर, गांधीनगर दक्षिण
8. किरीटसिंह राणा, लिंबडी
9. मनीषा वकील
10. कुंवरजी बावलिया, जसदन 
11. राघवजी पटेल, जामनगर ग्राम्य
12. कनुभाई पटेल, साणंद
13. कीर्ती पटेल
14. रिवाबा जाडेजा


हार्दिक पटेल को भी बनाया जा सकता है मंत्री


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल के साथ एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. हार्दिक पटेल को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रीमंडल में सभी जातियों को जगह देने की कोशिश की जाएगी. साथ ही भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में अनुभवी और युवा नेताओं को शामिल कर एक मजबूत मंत्रीमंडल बनाने की कोशिश है. 


गौरतलब है कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सीनियर नेता शामिल होंगे. 


इसे भी पढ़ेंः- Government Formation: हिमाचल में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, आलाकमान करेगा फैसला, गुजरात में आज BJP विधायक दल की बैठक | बड़ी बातें