Gujarat Lok Sabha Elections 2024: पोरबंदर (Porbandar) लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया (Lalit Vasoya) ने सोशल मीडिया पर मतदाताओं से नोट और वोट की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस के खाते तो जब्त कर लिए हैं लेकिन फंड नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं पोरबंदर लोकसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार हूं, मेरे पास पर्याप्त धन नहीं है इसलिए मुझे मतदाताओं से 10-10 रुपये चाहिए. मैं 26 सीटों पर 52 उम्मीदवारों में से सबसे कम संपत्ति वाला उम्मीदवार हूं.''


एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने वोट के साथ एक नोट देने का अनुरोध किया गया है. वसोया ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए पैसे की जरूरत है. पोरबंदर लोकसभा प्रत्याशी ललित वसोया ने अपने बैंक अकाउंट नंबर और स्कैनर के जरिए मतदाताओं से सिर्फ 10 रुपये का फंड मांगा है.


उधर, राजकोट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी आज (19 अप्रैल) को नामांकन भरेंगे. क्षत्रिय समुदाय के विरोध के कारण राज्य में हाई-प्रोफाइल बन चुकी राजकोट सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के खिलाफ परेश धनानी को मैदान में उतारा है. परेश धनानी आज विजय मुहूर्त में नामांकन फॉर्म भरेंगे.


परेश धनानी ने लिया किन्नरों से आशीर्वाद
उम्मीदवारी के लिए दौड़ने से पहले परेश धनानी काबा गांधी के डेला पहुंच गए हैं. इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. लोकसभा चुनाव में जीत के लिए परेश धनानी को किन्नर समाज ने आशीर्वाद दिया. इसलिए आज नामांकन फॉर्म भरने के समय बहुमाली चौक पर सम्मान सभा का आयोजन किया गया है. जहां प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक जुटेंगे.


पहले चरण में इतने फर्स्ट टाइम वोटर्स करेंगे मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 ​​करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें से 35.67 लाख मतदाता पहली बार वोट करने जा रहे हैं. जबकि 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इसके लिए 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे जहां मतदान खत्म हो जाएगा. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा. लोकसभा चुनाव में 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-  Watch: चिलचिलाती गर्मी में ठंडक का एहसास! चर्चा में आया वडोदरा ट्रैफिक पुलिस का AC वाला हेलमेट