Gujarat Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान गुजरात में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां के गिर सोमनाथ (Gir Somnath) जिले के एक इलाके बनेज (Banej) के एकमात्र वोटर (Voter) ने अपना वोट मंगलवार को डाला. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इस एकमात्र वोटर के लिए पोलिंग बूथ की व्यवस्था की थी. 


इस व्यक्ति की पहचान महंत हरिदास के रूप में हुई है जो कि बनेज के एक मंदिर के पुजारी हैं. बनेज गिर वन क्षेत्र के काफी अंदर स्थित है. वह इस पोलिंग बूथ के एकमात्र पंजीकृत वोटर थे. यह क्षेत्र जूनागढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. महंत हरिदास की वोटिंग करती हुई तस्वीर मतदाताओं का उत्साह बढ़ा सकती है और उन्हें वोटिंग के लिए प्रेरित करती हुई नजर आती है. 


निर्वाचन आयोग ने भी हरिदास महंत की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. भारत निर्वाचन आयोग ने 'एक्स' पर लिखा, ''गिर वन के बनेज में बनाए गए अनूठे पोलिंग स्टेशन पर एकमात्र वोटर ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.''



महंत हरिदास ने वोट देने के बाद कही यह बात
वोट डालने वाले मतदाता और मतदान कर्मियों के लिए भी यह अनोखा अनुभव था. मतदान करने के बाद समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में महंत हरिदास ने बताया कि 10 लोगों की टीम केवल एक मतदाता के लिए जंगल में आई जो यह दर्शाता है कि एक-एक वोट की क्या कीमत है.


कठिन रास्तों से होकर पोलिंग बूथ पहुंचे मतदान कर्मी
 इस पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए चुनाव अधिकारियों को कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ा लेकिन इससे उनका हौसला नहीं टूटा और उन्होंने इस पोलिंग बूथ पर मतदान कराने में सफल रहे. पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी महंत हरिदास का इंतजार कर रहे थे. महंत हरिदास भगवा कपड़ा पहने और माथे पर चंदन लगाए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गुजरात में 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान कराया गया. यहां अमित शाह और मनसुख मंडाविया समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में हैं. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में 25 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, जानें- वोटिंग से पहले सभी बड़ी बातें?