Surat News: गुजरात के सूरत में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़े एक्शन की तैयारी है. भूपेंद्र पटेल ने ऐसे घुसपैठियों पर त्वरित कार्रवाई करने जा रही है. रविवार (4 मई) को इसको लेकर अहम बैठक कई गई. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि घुसपैठियों को पनाह देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने बैठक में कुछ कड़े फैसले लिए और राज्यों की जिम्मेदारी थी कि वे त्वरित कार्रवाई करें. हमने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की और राज्य के हर कोने से अवैध घुसपैठियों को पकड़ने का फैसला किया. चार महीने पहले, हमने 72 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था और हमने उनमें से 48 को निर्वासित कर दिया है."
'पनाह देने वालों पर भी होगा एक्शन'उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि घुसपैठियों को पनाह देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी और वे फिर कभी ऐसा करने का सपना भी नहीं देखेंगे. चंदोला तलाव में जो लोग घुसपैठियों का समर्थन करते हैं, हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हम उनमें से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे."
'हम बंगाल पुलिस के संपर्क में'गुजरात में घुसपैठियों के बारे बताते हुए गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "सरकारी दस्तावेजों के अनुसार उनमें से अधिकतर (घुसपैठिए) मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हैं. हम पश्चिम बंगाल पुलिस के संपर्क में हैं और हम संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, साथ ही हमारी टीमें भी वहां हैं. 2 दिनों से पश्चिम बंगाल से आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस से बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा है. हमने उन लोगों को भी पकड़ा है जो पश्चिम बंगाल लौटने की कोशिश कर रहे थे."