Gujarat Government Formation: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की तरफ से सोमवार को नई सरकार का गठन होने वाला है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार शपथ लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी शुरू करेंगे. इसी के साथ गुजरात को 18वां मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा. सोमवार को दोपहर दो बजे गांधीनगर स्थित नए सचिवालय के नजदीक हेलीपैड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल शामिल होंगे. इस बीच गुजरात के संभावित मंत्रियों की सूची भी आई है. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात में ही पार्टी की ओर से तय नामों वाले विधायकों को सूचना दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक उन विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है, जो पहली बार जीतकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे हैं.
विधायकों को शपथ लेने की दी जा चुकी है सूचनागुजरात में कुल 27 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अभी 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने फोन कर मंत्री पद के लिए तय किए गए विधायकों को सोमवार को शपथ लेने की जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी तक इन विधायकों को फोन पर कल शपथ लेने की सूचना दी जा चुकी है.
ये विधायक मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल
1. घाटलोडिया विधायक- भूपेंद्र पटेल2. मजूरा विधायक- हर्ष संघवी3. विसनगर विधायक-ऋषिकेश पटेल4. पारडी विधायक- कनुभाई देसाई5. जसदण विधायक- कुंवरजी भाई बावलिया6. खंभालिया विधायक- मुलुभाई बेरा7. जामनगर ग्रामीण विधायक- राघवजी पटेल8. भावनगर ग्रामीण विधायक- पुरुषोत्तम भाई सोलंकी9. सिद्धपुर विधायक- बलवंत सिंह राजपूत10. राजकोट ग्रामीण विधायक- भानुबेन बावरिया11. संतरामपुर विधायक- कुबेर भाई डिंडोर12. देवगढ़ बारिया विधायक- बच्चू खाबड़13. निकोल विधायक- जगदीश पांचाल14. ओलपाड विधायक- मुकेश पटेल15. मोडासा विधायक- भीखूभाई परमार16. कामरेज विधायक- प्रफुल्ल पानसेरिया17. मांडवी विधायक- कुंवरजी हलपति
ये भी पढ़ें- Gujarat Election Results: पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- गुजरात में AAP ने खेल बिगाड़ा, हार पर कांग्रेस को दी यह नसीहत