Gujarat News: गुजरात के कच्छ से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है, यहां भचाऊ हाईवे पर चार छोटी-बड़ी गाड़ियों की ज़बरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद चारों गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. कार में सवार दूसरे लोग बुरी तरह जल गए, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. 

Continues below advertisement

लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया

आग इतनी भयानक थी कि लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. आग लगते ही एक कार उसकी चपेट में आ गई और अंदर बैठे दो लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई. जबकि बाकी लोगों को बुरी तरह जलने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया. इस आग की घटना में चारों गाड़ियां पूरी तरह जल गईं.

Continues below advertisement

स्थानीय लोगों के हादसे की जानकारी पुलिस को दी

पूरे हादसे की बात करें तो पहले एक कार और आइसक्रीम ट्रक में टक्कर हुई, फिर पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे 2 ट्रेलर भी इस कार और आइसक्रीम ट्रक से टकरा गए. जिससे चारों गाड़ियों में आग लग गई. जिसमें एक ट्रेलर ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के हादसे की जानकारी देने के बाद 108, पुलिस का काफिला और भचाऊ फायर टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें -

अभ्यास के लिए रूस गया था गुजरात का युवक, झूठे ड्रग केस में फंसा, वीडियो बना सरकार से मांगी मदद

पंजाब से खींच लाई मौत! अहमदाबाद आई महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, गड्ढे की वजह से बिगड़ा था बैलेंस

Punjab Weather: पंजाब में अगले 5 दिन पड़ेगा घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल