Vaishali Bulsara Death: पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, 34 वर्षीय गायिका वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara) 28 अगस्त की शाम को गुजरात के वलसाड जिले के पारदी तालुका में अपनी कार की पिछली सीट पर मृत मिली हैं. इस मामले में उसके पति ने पिछली सुबह ही ये शिकायत दर्ज कराई थी कि वैशाली लापता है. एक रिपोर्ट के अनुसार अतुल बांध के पास एक कार में एक महिला के मृत पाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान गायिका के रूप में की है.


मामले में एसपी का बयान आया सामने
जिला पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला (Rajdeepsinh Zala) ने कहा कि, "महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. हमने पाया है कि मौत का कारण गला घोंटना है. हमें उनकी चप्पल ड्राइविंग सीट के नीचे मिली है. उसने कोई प्रतिरोध नहीं किया है, उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. यहां तक ​​कि उसके कपड़े भी सही सलामत थे, फटे नहीं थे."


Banaskantha: शख्स का आरोप, पत्नी और बच्चों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए किया गया "गुमराह", उठाया ये खौफनाक कदम


घटना की जांच के लिए बनाई गई पांच टीमें
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara) 27 अगस्त को शाम 6.45 बजे वलसाड शहर में अपने घर से निकली थी. वो ये कहकर निकली थी कि वह शहर के बाहरी इलाके में अयप्पा मंदिर के पास एक दोस्त से मिलने जा रही हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने घटना की जांच के लिए पांच टीमें बनाई हैं." फोरेंसिक टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए कार से सैंपल लिए हैं और शव को पारडी रेफरल अस्पताल ले जाया गया है, जहां सोमवार सुबह उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.


गिटारवादक हितेश से की थी शादी 
सूत्रों के मुताबिक वैशाली ने 2011 में गिटारवादक हितेश बलसारा (Hitesh Bulsara) से शादी की थी. वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara) के दो बच्चे भी हैं. सूत्रों ने कहा कि, वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara) वलसाड के तीथल रोड पर एक अपार्टमेंट में संगीत की कक्षाएं चलाती थीं. वह नवरात्रि त्योहारों के दौरान गरबा गाने के लिए प्रसिद्ध थीं.


ये भी पढ़ें:


National Games 2022: गुजरात में 7,000 एथलीट 36 खेलों में दिखाएंगे दमखम, देश के कोने-कोने से भाग लेंगे खिलाड़ी