Gujarat Election 2022: गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य की चुनावी सूची में कम से कम 18 से 20 लाख नकली मतदाता मौजूद हैं. ये डुप्लीकेट मतदाता चुनाव का दुरुपयोग करते हैं. कांग्रेस विधायक दल के सचेतक सीजे चावड़ा ने शनिवार को गांधीनगर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कुछ उदाहरणों का हवाला दिया, "अकेले मेहसाणा निर्वाचन क्षेत्र में 11,000 डुप्लिकेट मतदाता हैं, बूथ संख्या एक में 22 डुप्लिकेट मतदाता हैं, बूथ संख्या 2 (15) और बूथ संख्या 3 (30) प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे डुप्लीकेट मतदाता हैं."


चावड़ा ने कहा कि नकली मतदाताओं की पहचान करना मुश्किल नहीं है. "एक समाज में या एक घर में भी, ऐसे डुप्लिकेट मतदाता कैसे ब्लॉक स्तर के अधिकारी के संज्ञान में नहीं आए, जिन्हें 250 मतदाता सूची को कवर करना है और चुनावी सूची को अपडेट करना है." कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि अगर इन नकली मतदाताओं को मतदाता सूची से नहीं हटाया गया तो यह 2017 के विधानसभा चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है.


इस साल के आकिरी में हो सकते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 20 सीटों पर 1,000 से कम वोटों के अंतर से और 35 से 40 सीटों पर 1000 से 2000 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. "यदि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 4,000 से 10,000 डुप्लिकेट वोट हैं, तो जरा सोचिए कि यह चुनाव परिणामों को कैसे प्रभावित करता है." चावड़ा व अन्य नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन जारी कर मांग की है कि 21 अगस्त से चुनावी अपडेशन कार्यक्रम हो रहा है, जहां चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाता हटा दिए जाएं.


बता दें राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. फिलहाल राज्य में बीजेपी की अगुवाई में भूपेंद्र भाई पटेल की सरकार है. वहीं कांग्रेस लंबे समय से विपक्ष में ही है. वहीं इस चुनाव में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी, दोनों राष्ट्रीय दलों के लिए चुनौती बनकर उभर सकती है.


Gujarat Weather: गुजरात में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें- अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?


Bilkis Bano Case: "बिलकिस मामले के कुछ दोषी ‘अच्छे संस्कारों वाले’ और ‘ब्राह्मण’ हैं, उन्हें फंसाया गया...": बीजेपी विधायक