Gujarat Congress Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात की चार सीटों पर कांग्रेस ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया है. शनिवार 13 अप्रैल को नई लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस ने अहमदाबाद ईस्ट, राजकोट, नवसारी और महेसाणा सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम सार्वजनिक कर दिया है. कांग्रेस की नई कैंडिडेट लिस्ट के अनुसार, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल को टिकट दिया गया है.


इसके अलावा कांग्रेस ने गुजरात में राजकोट से परेशभाई धनानी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, नवसारी से पार्टी ने नैषध देसाई पर भरोसा जताया है और महेसाणा से रामजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शनिवार (13 अप्रैल) को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगी.


गुजरात की बाकी 4 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार


•अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल


•राजकोट से परेशभाई धनानी 


•नवसारी से नैषध देसाई


•महेसाणा से रामजी ठाकोर 






गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी लिस्ट जारी


गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर पोरबंदर, वीजापुर, मानवदार, वाघोड़िया और खंभात विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 


गुजरात में AAP और कांग्रेस साथ लड़ रहे चुनाव


गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस 26 में से 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने ‘आप’ को भरूच और भावनगर लोकसभा सीट दी है. गुजरात की सभी 26 सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 जून को गुजरात के साथ ही देशभर की सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इस दिन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Lok Sabha Elections: भरूच सीट पर AAP का बिगड़ेगा खेल? छोटू वसावा का बड़ा ऐलान