Gujarat Board Exam 2024: गुजरात में बोर्ड परीक्षा में छात्रों को अंक देने में गलती करने पर 9218 शिक्षकों पर 1.54 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. विधानसभा सदन में कक्षा 10, 12 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन जैसे गंभीर कार्य में शामिल 9218 शिक्षकों के विवरण में पिछले दो वर्षों में लापरवाही दिखाई गई है. विधानसभा में पाटन कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के एक सवाल के जवाब में ये जानकारी सामने आई है. 


क्या बोले मंत्री?
ABP अश्मिता के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि वर्ष 2022 और 2023 के दौरान कक्षा 10 में 3350, कक्षा 12 में 5868 कुल 9218 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने पर 1.54 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इसमें भी 2022 और 2023 के दौरान 10वीं कक्षा में 787 और 12वीं में 1870 कुल 2657 शिक्षकों ने 50.97 लाख से ज्यादा का जुर्माना नहीं भरा है.


हेल्पलाइन नंबर जारी
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है. मार्च-2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन की घोषणा की गई है. कक्षा-10 और कक्षा-12 की बोर्ड सार्वजनिक परीक्षा के लिए छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के मार्गदर्शन के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन की घोषणा की गई है. यह टोल फ्री नंबर 08/02/2024 से 26/03/2024 तक चालू रहेगा. इस हेल्पलाइन का मार्गदर्शन विशेषज्ञ परामर्शदाताओं और मनोवैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा. हेल्पलाइन का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक है. टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233 5500 है.


बोर्ड परीक्षा देने वाले कई छात्र तनाव महसूस करते हैं और उन्हें कई तरह की समस्याओं के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. ऐसे छात्रों के लिए हेल्पलाइन उपयोगी साबित होती है. हर साल सैकड़ों छात्र मार्गदर्शन के लिए इस पर कॉल करते हैं. कभी-कभी छात्रों के साथ-साथ माता-पिता भी मदद लेते हैं. यह बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से शुरू होने वाली है और स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा समाप्त होने वाली है. अगले एक महीने तक, हजारों छात्र कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम समय की तैयारी में व्यस्त रहेंगे.


छात्रों को उलझाने वाले सवालों को सुलझाने के लिए विषय विशेषज्ञ बात करेंगे. इस टीम में मनोवैज्ञानिकों को भी शामिल किया गया है. छात्रों तक प्रश्न का समाधान पहुंचे इसके लिए यह विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के समाधान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी शुरू किया जाएगा. वहीं अहमदाबाद के डीईओ ने सारथी हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है. एक व्हाट्सएप नंबर की भी घोषणा की गई है. जिसका नंबर है 9909922648. यहां भी छात्र मैसेज करके जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Jamnagar Borewell Accident: 9 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित बाहर आया 2 साल का बच्चा, अस्पताल में भर्ती