Association for Democratic Reforms 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में नए मंत्रिपरिषद के 17 सदस्यों में से 16 करोड़पति हैं, जिनमें से 35 प्रतिशत से अधिक ने 12वीं कक्षा से आगे पढ़ाई नहीं की है. सोमवार को शपथ ग्रहण करने वाले 17 मंत्रियों की औसत संपत्ति 32.7 करोड़ रुपये थी, उद्योग और एमएसएमई के कैबिनेट मंत्री बलवंतसिंह राजपूत 372 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. राजपूत मध्य प्रदेश के बरकत जिला विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) हैं.


किसे पास सबसे कम संपत्ति?
सबसे कम संपत्ति (92.85 लाख रुपये) वाले मंत्री बच्चूभाई खाबाद हैं. खाबाद ने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उन छह मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने 12 वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं की है. इसी तरह, भीखू परमार- खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री- और मुलु बेरा, पर्यटन, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के कैबिनेट मंत्री ने भी केवल कक्षा 10 तक पढ़ाई की है. सहकारिता और नमक उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और जल संसाधन मंत्री और जल आपूर्ति, मुकेश पटेल ने भी कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई नहीं की है.


कौन मंत्री सबसे कम पढ़ा लिखा है? 
सबसे कम शैक्षणिक योग्यता वाले मंत्री हैं हर्ष सांघवी, जिन्होंने कक्षा 8 तक पढ़ाई की है. गृह राज्य मंत्री संघवी के पास 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है. गुजरात में नई मंत्रिपरिषद में लगभग 47 प्रतिशत मंत्री स्नातक (Graduate) हैं. करीब 24 फीसदी मंत्रियों ने भी अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.


दूसरी बार सीएम बने भूपेंद्र पटेल
बीजेपी के नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने गांधीनगर (Gnadhinagar) में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात पुलिस ISI के मुखबिर की मांगेगी रिमांड, आरोपी के पास से मिले ये सबूत