Gandhinagar News: गुजरात एटीएस ने एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल (Blackmail) करने और उनसे रंगदारी मांगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस गिरोह के सदस्यों ने एक पूर्व आईपीएस (Former IPS Officer) अधिकारी को फंसाने के लिए महिला के नाम से शपथ पत्र बनवाया था. इस मामले में कार्रवाई के लिए गुजरात के गृह विभाग ने आदेश जारी किया था.जानकारी हो कि यह हलफनामा वायरल (Viral) भी हो गया था. इस घटना से संबंधित मामला गांधीनगर (Gandhinagar) के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.

आरोपितों में दो नेता और तीन पत्रकारएक प्रेस बयान में एटीएस ने कहा कि उन्होंने ब्लैकमेल और जबरन वसूली करने के प्रयास के सिलसिले में दो नेताओं और तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में जीके प्रजापति, हरेश जादव, महेंद्र परमार उर्फ राजू जेमिनी, आशुतोष पंड्या और कार्तिक जानी शामिल हैं. सभी के खिलाफ जांच चल रही है.

आठ करोड़ रुपये वसूलने की थी साजिशएटीएस के बयान के अनुसार, जीके प्रजापति ने एक महिला को अपने नाम से एक हलफनामा बनवाने के लिए राजी किया था. इसमें उसे यह आरोप लगाना था कि एक बहुत वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया था. इस हलफनामे के आधार पर गिरोह ने सेवानिवृत्त अधिकारी को ब्लैकमेल करने और उससे कम से कम आठ करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची गई थी. लेकिन, उनकी साजिश सिरे नहीं चढ़ सकी और सभी एटीएस की जद में आ गए. 

महिला को ले जाया गया था अहमदाबादएटीएस के अनुसार, हलफनामा तैयार करने के लिए, महिला को अहमदाबाद के एक बंगले में ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति ने उसे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया, जिसने उसके साथ दो बार बलात्कार किया था. एटीएस का कहना है कि उस व्यक्ति ने वहां पर एक अधिकारी होने का नाटक किया था, लेकिन वह गिरोह का सदस्य नहीं था. पुलिस ने सभी पांच व्यक्तियों को बलात्कार, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता के अन्य उल्लंघनों के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Gujarat News: झोलाछाप डॉक्टर ने दो माह की बच्ची को लोहे की गर्म छड़ से दागा, खांसी का इलाज कराने लेकर आई थी मां