Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात के सोमनाथ में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो राज्य के लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गुजरात में सरकार बनाती है, तो हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी और जो लोग रोजगार हासिल करने में विफल रहते हैं, उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह भत्ता मिलेगा.


क्या बोले सीएम केजरीवाल?
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं. राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी. जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे, ”केजरीवाल ने कहा, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री भी हैं. आप इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही है.


केजरीवाल ने फ्री बिजली का किया वादा
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा, 'हम गुजरात में हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. मेरे पास कई लोग बिजली का बिल लेकर आए जिसमें कई खामियां हैं. हमारी अगर सरकार आई तो 31 दिसंबर 2021 तक के ऐसे सारे बिजली बिलों को माफ करेंगे. मुझे पता है यह सब सुनकर सारे विपक्षी नेता टीवी चैनलों पर मुझे गालियां देंगे और कहेंगे की केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. यह लोग सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांट रहे हैं, यह सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं. हम यह रेवड़ी जनता में बांटते हैं.'


Mehsana News: अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 4 गुजराती युवक गिरफ्तार, भारतीय दूतावास ने दिए जांच के निर्देश


केजरीवाल का राजकोट में ये दूसरा दौरा
एक हफ्ते में केजरीवाल का राजकोट का यह दूसरा और चुनावी राज्य का एक महीने में चौथा दौरा है. गुजरात आप के महासचिव मनोज सोरथिया ने पहले कहा था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में जनसभा के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. बाद में दिन में, केजरीवाल महा आरती में शामिल होंगे और राजकोट में संजय राजगुरु कॉलेज के मैदान में बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Corona Death: गुजरात में जुलाई में कोरोना संक्रमण से हुई 24 मौतें, इतने फीसदी लोगों ने नहीं ली थी वैक्सीन