Crime Record Bureau: गुजरात पुलिस ने दावा किया कि पिछले डेढ़ साल में अवैध शराब के उत्पादन/तस्करी/बिक्री या उपभोग/कब्जे के आरोप में राज्य भर में 2.5 लाख से अधिक लोगों को निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह बयान हाल ही में हुई शराब त्रासदी की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें अहमदाबाद और बोटाद के गांवों में कम से कम 42 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में अब तक 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


गुजरात के पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) आशीष भाटिया के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, जनवरी 2021 से जुलाई 2022 तक राज्य में कुल 2,52,071 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में से 1,99,622 लोगों को देशी शराब के मामलों में, जबकि 52,449 को भारतीय निर्मित विदेशीजानिए  शराब (आईएमएफएल) से जुड़े लोगों के लिए गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर, 2,54,203 प्राथमिकी निषेध अधिनियम के तहत दर्ज की गईं, जिनमें से 43,355 आईएमएफएल के लिए और 2,10,848 देशी शराब के मामलों के लिए थीं.


Mehsana News: अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 4 गुजराती युवक गिरफ्तार, भारतीय दूतावास ने दिए जांच के निर्देश


अब तक इतनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा, “जनवरी 2021 से जुलाई 2022 तक, हमने अवैध शराब और इसकी तस्करी में शामिल 18,658 वाहनों को जब्त किया है, जब्ती का कुल मूल्य 273.86 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त, निषेध अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में कम से कम 28,100 मामले सूचीबद्ध बूटलेगर्स के खिलाफ थे. हमने एंटी-सोशल एक्टिविटीज (पासा) अधिनियम की रोकथाम के तहत 1,234 बूटलेगर्स को भी गिरफ्तार किया है और 749 अन्य बूटलेगर्स को भगा दिया है.


क्या कहते हैं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की "क्राइम इन इंडिया 2020" की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के चार ड्राई स्टेट में गुजरात में सबसे 2,42,847 शराबबंदी के मामले दर्ज किये गए. एनसीआरबी रिपोर्ट में निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तारी का उल्लेख नहीं है, लेकिन उन्हें एसएसएल (विशेष और राज्य कानून) के तहत वर्गीकृत किया गया है. 2020 में गुजरात में एसएलएल अपराधों के तहत 3,84,860 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.


क्राइम इन इंडिया 2019 की रिपोर्ट
इसी तरह क्राइम इन इंडिया 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में शराबबंदी के तहत कुल 2,41,715 मामले दर्ज किए गए. 2019 में एसएलएल अपराधों के तहत गुजरात में कुल 3,56,249 लोगों को गिरफ्तार किया गया. भारत में अपराध 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में शराबबंदी के तहत कुल 1,99,751 मामले दर्ज किए गए. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, 'मोदी के न्यू इंडिया में नहीं हुआ बम विस्फोट'