Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिरनार पर्वत के जटाशंकर महादेव मंदिर के पास एक खतरनाक घटना घटी, जब भारी बारिश के कारण अचानक बढ़े जलस्तर ने 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल दिया. यह घटना तब हुई जब ये लोग जटाशंकर महादेव मंदिर के दर्शन करने और पास के झरने का आनंद लेने गए थे. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो इस घटना का भयावह मंजर को दर्शाती हैं. 

मना करने के बाद लोग झरने के पास गए

बता दें कि गिरनार पर्वत, जो गुजरात का सबसे ऊंचा और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण पर्वत है. 20 जुलाई को गिरनार के ऊपरी इलाकों में लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण पानी का बहाव अचानक तेज हो गया. इस दौरान मंदिर दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालु और पिकनिक टूरिस्ट पास के झरने के आसपास मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पहले ही लोगों को झरने के पास जाने से मना किया था, क्योंकि मानसून में मौसम में तेज बहाव और फिसलन भरे रास्तों के कारण खतरा बढ़ जाता है, लेकिन कुछ लोगों ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर झरने के पास चले गए. उसके बाद अचानक पानी के तेज बहाव के बढ़ने से 20 से ज्यादा लोग पहाड़ों के बीच फंस गए. 

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

बता दें कि जरा सा भी पैर फिसलने पर लोग बह सकते थे, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज था कि किसी को भी अपने साथ ले जा सकता था. जैसे ही लोग फंस गए, उन्होंने एक-दूसरे की मदद शुरू की. कुछ पेड़ की डालियों का सहारा लेर जान बचा रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने हाथों की चेन बनाकर एक-दूसरे को खींचने की कोशिश की और लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की.

इस घटना की खबर मंदिर प्रशासन तक पहुंची तो तत्काल लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया. मंदिर प्रशासन की टीम ने रस्सियों का इस्तेमाल करके लोगों को सही सलामत निकाल लिया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.