गुजरात से एक चौंकाने वाला सामना आया है. दाहोद लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान एक शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. बोगस वोटिंग के आरोप में युवक को हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस ने दावा किया कि विजय भाभोर एक लोकल बीजेपी नेता का बेटा है.  पुलिस ने भाभोर और दूसरे लोगों को विपक्ष के दावों के बाद गिरफ्तार कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में दाहोद के रिटर्निंग ऑफिसर निर्गुडे बबनराव ने बताया कि वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने के बाद एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव करने की घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "हमें इस मामले में वीडियो के साथ शिकायत मिली और जांच जारी है."


7 मई को गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर वोटिंग हुई. सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं. महिसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीपसिंह जडेजा ने कहा कि ये मामला दाहोद लोकसभा क्षेत्र के महिसागर जिले के परथमपुर में पोलिंग बूथ का है. हमने दो लोगों को हिरासत में लिया है और प्रीसिंडिंग अधिकारी ने एफआईआऱ दर्ज कर ली है.  


जयदीपसिंह जडेजा ने बताया कि भाभोर पोलिंग बूथ पर शाम 5.49 बजे गया और वहां से शाम 5.54 बजे निकल गया. इन पांच मिनट के दौरान उसने इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. 


दाहोद लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रभा तावियाड चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने जसवंतसिंह भाभोर जो यहां से सांसद भी हैं, को मैदान में उतारा. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, "महिसागर में बीजेपी नेता के बेटे ने ईवीएम मशीन के साथ खिलवाड़ किया और बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो बनाकर चुनाव आयोग को गालियां दीं और लोकतंत्र का अपमान किया."


वहीं, दिल्ली के बुरारी सीट से आप के विधायक संजीव झा ने कहा, "गुजरात के दाहोद में बीजेपी नेता और बीजेपी सदस्य विजय भाभोर के बेटे ने पोल बूथ को हाईजैक कर लिया और पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया और बाद में इसे डिलीट कर दिया. नीचे दिए गए लेख के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और कथित तौर पर दूसरों के साथ फर्जी वोटिंग भी की. यह स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा रिपोर्ट किया गया है और राष्ट्रीय चैनल चुप हैं. क्या चुनाव आयोग निपक्ष है..??"






जब गुजरात के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचा एकमात्र वोटर, लोकतंत्र के महापर्व की दिखी खूबसूरत तस्वीर