Ravindra Jadeja and Rivaba Jadeja Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और जामनगर से विधायक उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा, "आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब. आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे."


रिवाबा ने पिछले साल बीजेपी की टिकट पर लड़ा था चुनाव


रिवाबा जडेजा ने पिछले साल बीजेपी की टिकट पर गुजरात का विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती थीं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को भारी वोटों से हराया था. चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जाडेजा को 84,336, कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्र सिंह जडेजा को 22,822 और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करशनभाई कर्मूर को 33,880 वोट मिले थे.



बीजेपी ने रिवाबा जाडेजा को तत्कालीन विधायक विधायक और पूर्व नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, धर्मेंद्र सिंह पार्टी के फैसले से नाराज थे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए 'गंभीरता से विचार' कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें जामनगर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बना दिया.


चुनावों में रिवाबा के ससुर ने उनके खिलाफ किया था प्रचार
रिवाबा जाडेजा एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वह सिविल सेवा करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इसी बीच उन्होंने साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी कर ली थी. दंपति की एक बेटी भी है. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी ननद नयनाबा ने उनके खिलाफ जोर शोर से चुनाव प्रचार किया था और यहां तक कि उनके ससुर ने कांग्रेस उम्मीदवार बिपेंद्रसिंह को वोट देने की अपील की थी.


यह भी पढ़ें: Gujarat News: अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, 26 लोगों को बचाया गया