Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयानक विमान हादसे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घटना को बेहद दुखद बताया, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में घटित विमान दुर्घटना शब्दों से परे थी और दुखद भी. दुख की इस घड़ी में गुजरात पीड़ित परिवारों के साथ साहस और सहानुभूति के साथ खड़ा रहा."

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने तत्काल संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य किया. राहत कार्य में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरएएफ, पुलिस और अग्निशमन दल घटना के कुछ देर बाद ही जुट गए. 600 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और 100 से अधिक एम्बुलेंस को त्वरित चिकित्सा निकासी के लिए लगाया गया. घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एक विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया."

' 24×7 नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहे हैं'उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विशेषज्ञ चिकित्सा दल, आईएएस अधिकारी, एसईओसी इकाई, डीएनए विशेषज्ञ और परामर्शदाता बचाव, उपचार, पहचान और भावनात्मक रूप से शोकाकुल परिवारों को समर्थन देने में लगातार लगे हुए हैं. सिविल अस्पताल और एसईओसी में 24×7 नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहे हैं. पीड़ितों के परिवारों को आश्रय, परिवहन और संचार सहायता प्रदान की गई है.

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग के साथ, गुजरात ने मानवता, दक्षता और अटूट संकल्प के साथ संकट में मजबूती से खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है.

' जल्द ही प्लेन क्रैश होने की वजह सामने आने की है उम्मीदउन्होंने कहा कि गुरुवार (13 जून) को अहमदाबाद से 242 लोगों को लंदन ले जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद रनवे से टेकऑफ करने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक मेडिकल संस्थान पर गिरा. विमान गिरने से संस्थान को आधारभूत संरचना के साथ-साथ मानवीय रूप से भी बड़ी क्षति पहुंची है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही प्लेन क्रैश होने की वजह सामने आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश में दूसरा चमत्कार, श्रीमद् भगवद गीता सुरक्षित मिली, वीडियो वायरल