BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने गुजरात लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने गुजरात के नवसारी से सीआर पाटिल, पोरबंदर से मनसुख मांडविया और गांधीनगर से अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है. 


हाई प्रोफाइल सीटों पर किसे मिला मौका? 


कच्छ- विनोदभाई लखमाशी चावड़ा


बनासकांठा- रेखाबेन हितेशभाई चौधरी


पाटण- भरतसिंहजी दाभी


गांधीनगर- अमित शाह


अहमदाबाद- दिनेशभाई मकवाना


राजकोट- परषोत्तम रुपाला


पोरबंदर- मनसुख भाई मंडाविया


जामनगर- पूनमबेन माडम


आणंद- मितेशभाई रमेशभाई पटेल


खेड़ा- देवुसिंह चौहान


पंचमहल- राजपाल सिंह महेंद्रसिंह जाधव


दाहोद- जसवंतसिंह भाभोर


भरूच- मनसुखभाई वसावा


बारडोली- प्रभुभाई नागरभाई वसावा


नवसारी- सीआर पाटिल


कच्छ- विनोदभाई लखमाशी चावड़ा


बनासकांठा- रेखाबेन हितेशभाई चौधरी


पाटण- भरतसिंहजी दाभी


गांधीनगर- अमित शाह


अहमदाबाद- दिनेशभाई मकवाना


राजकोट- परषोत्तम रुपाला


पोरबंदर- मनसुख भाई मंडाविया


जामनगर- पूनमबेन माडम


आणंद- मितेशभाई रमेशभाई पटेल


खेड़ा- देवुसिंह चौहान


पंचमहल- राजपाल सिंह महेंद्रसिंह जाधव


दाहोद- जसवंतसिंह भाभोर


भरूच- मनसुखभाई वसावा


बारडोली- प्रभुभाई नागरभाई वसावा


नवसारी- सीआर पाटिल


गांधीनगर सीट से लाल कृष्ण आडवाणी पहुंच चुके हैं संसद


बता दें गांधीनगर सीट से गृहमंत्री 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे और 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज हासिल की थी. बता दें इस सीट से जीत कर लाल कृष्ण आडवाणी जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता संसद पहुंच चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किए राम मंदिर के दर्शन, सामने आई तस्वीर