Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी भी लगातार अपने उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार (16 अप्रैल) को गुजरात के भावनगर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में कैंपेन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान भगवंत मान ने एक बार फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए भावुक हो गए.


भावनगर में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा, ''दो सीटिंग मुख्यमंत्रियों को ऐसे मिलाया, जैसे आतंकवादी मिल रहे हों. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप गुजरात वालों के लिए संदेश भेजा है, संकट के दिन हैं, सबको केजरीवाल बनना पड़ेगा.''


गुजरात दौरे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान


इंडिया गठबंधन के तहत गुजरात में भरुच और भावनगर 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. भगवंत मान ने एक बार फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा, "दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मेरी मुलाकात हुई. वो सिर्फ एक आरोपी हैं. लेकिन, उनके साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनके साथ शीशे की दीवार बनाकर मुलाकात करवाई गई.


भरुच और भावनगर सीट पर AAP के उम्मीदवार


इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग समझौते के मुताबिक गुजरात में आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने गुजरात की भरुच सीट पर देडियापाड़ा से विधायक चैतर वसावा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वसावा आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं. यहां आदिवासियों की अच्छी खासी तादात है.


वहीं, गुजरात की भावनगर लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपने बोटाद के MLA उमेश भाई मकवाना को मैदान में उतारा है. मकवाणा कोली समाज से आते है. बता दें कि गुजरात में सभी 26 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: BJP उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के बयान पर शक्तिसिंह गोहिल का निशाना, 'उन्होंने माफी मांगी क्योंकि...'