Ahmedabad School Bomb: अहमदाबाद के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुजरात में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच स्कूल में बम की धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.


गुजरात में कल तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों के स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं. धमकी भरे मेल की पुलिस जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि धमकी रूसी मेल आईडी से दी गई थी.






घाटलोदिया के आनंद निकेतन और चांदखेड़ा के केंद्रीय विद्यालय को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. बम की धमकी के बाद पुलिस और बीडीडीएस की एक टीम पहुंची और जांच शुरू की. साथ ही बम स्क्वायड टीम भी जांच कर रही है. घाटलोदिया में अमृता स्कूल, चांदखेड़ा में केंद्रीय विद्यालय, शाहीबाग में आर्मी कैंटोनमेंट स्कूल को भी धमकी भरे ई-मेल मिले. साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम ने बताया कि छह से सात स्कूलों को धमकी भरा ईमेल सुबह आठ से नौ बजे के बीच मिला है. धमकी भरे ईमेल का डोमेन विदेशी है.


मिली जानकारी के अनुसार पीएसआई बम निरोधक दस्ते के अधिकारी बी यादव ने बताया कि अहमदाबाद के स्कूलों में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं हैं. कई स्कूलों में तलाशी पूरी हो चुकी है. पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: Maulvi Sohail Abu Bakar: 'सोहेल अबु बकर जैसे मौलवियों को बचाना पाप', गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी का कांग्रेस पर निशाना