Bullet Train Land Acquisition: अहमदाबाद, वडोदरा, खेड़ा, आनंद और नवसारी सहित पांच जिलों में अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 99.3 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है. गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा में पूछे गए भूमि अधिग्रहण के विभिन्न सवालों के जवाब में सोमवार को कहा कि परियोजना के लिए कुल 360.75 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना था और इनमें से 358.33 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. सरकार ने जवाब में कहा कि अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे के रूप में 2934.96 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.


वडोदरा में भूमि अधिग्रहण सबसे अधिक


एलिस ब्रिज से भाजपा विधायक राकेश शाह के सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि अहमदाबाद जिला और नगर निगम में परियोजना के लिए 27.15 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी, जिसमें से 26.43 
हेक्टेयर का अधिग्रहण किया गया था. सरकार ने उत्तर में कहा कि जिस भूमि का अधिग्रहण किया जाना था वह साबरमती में थी जहां 0.14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना था और अन्य 0.58 हेक्टेयर घाटलोदिया में अधिग्रहण किया जाना था. वडोदरा में भूमि अधिग्रहण उन सभी पांच जिलों में सबसे अधिक था, जिनके आंकड़े पेश किए गए थे.


Gujarat News: भावनगर में अपना अफेयर पकड़े जाने पर शख्स ने की पत्नी की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया


गुजरात के आठ जिलों में इतना हुआ अधिग्रहण


सरकार ने जितेंद्र सुखाड़िया सयाजीगंज के सवाल के जवाब में कहा है कि पडरा में करीब एक हेक्टेयर और वडोदरा पूर्व में 0.35 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना बाकी है. हालांकि, नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों के मुताबिक, अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड के आठ जिलों में पूरी परियोजना के लिए  942.50 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना था जबकि 954.28 हेक्टेयर-98.77% भूमि का अधिग्रहण किया गया है.


Gujarat Election 2022: कैसे आप को गुजरात में मजबूत कर सकते हैं संदीप पाठक? पंजाब की जीत में क्यों माने जा रहे हैं इतने अहम?