Gold-Silver Price Today 22 March 2022: गुजरात में सोने का समृद्ध व्यापार होता है और लोगों की आजीविका का जरिया बनता है. राज्य में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज गुजरात में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहे हैं.


गुजरात में आज क्या है सोने-चांदी का भाव? 



  • एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,746 रुपये है तो कल बीते 21  मार्च को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4745 रुपये थी. इसका मतलब यह हुआ कि पर ग्राम गोल्ड प्राइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 5,176 रुपये है.

  • साथ ही आज एक ग्राम चांदी की कीमत 68.9 रुपये है. 

  • वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 68,900 रुपये हैं.


Gujarat News: भावनगर में अपना अफेयर पकड़े जाने पर शख्स ने की पत्नी की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया


 गुजरात में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का  आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 746 रूपए 

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 968 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 460 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 74 हजार 600 रूपए


गुजरात में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव –  5 हजार 176 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव –  41 हजार 408 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 760 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 17 हजार 600 रूपए 


सूरत में क्या है सोना-चांदी प्राइज?


सूरत में आज एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,746  हैं तो ठीक इसी तरह 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सूरत में आज 51760 है.


 


Gujarat News: एशियाई लायंस सैंक्चुअरी के पास जंगल में लगी आग, बाल-बाल बचे जानवर