Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है. उससे पहले C-Voter ने गुजरात में एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई बड़े चेहरे लगातार दौरा कर रहे हैं. बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुकी है. गुजरात में कांग्रेस की कोशिश है कि कैसे बीजेपी से सत्ता छीनी जाए. इस बार गुजरात चुनाव को सीएम केजरीवाल की एंट्री ने रोचक बना दिया है. गुजरात में आप भी लगातार अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है.


गुजरात में पहला ओपिनियन पोल सामने आ चुका है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए C-Voter ने लोगों के सामने कई सवाल रखे और उसपर उसका जवाब जाना. आइये इस ओपिनियन पोल में जानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें मिलेंगी और क्या मुद्दा रहेगा.


गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात के लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा माना है. गुजरात में 31 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि गुजरात मे बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके बाद बुनियादी सुविधाएं 16 फीसदी, किसान से जुड़े मुद्दे को 15 फीसदी, महंगाई को 8 फीसदी, कोरोना में काम को लेकर 4 फीसदी, कानून व्यवस्था 3 फीसदी, भ्रष्टाचार 7 फीसदी, राष्ट्रीय मुद्दे को 3 फीसदी लोगों ने और अन्य मुद्दे को 13 फीसदी लोगों ने बड़ा मुद्दा माना.


गुजरात सरकार का कामकाज कैसा रहा?
ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजरात में 42 फीसदी लोग ऐसे हैं जो गुजरात सरकार के कामकाज से खुश हैं. बाकी 26 फीसदी इसे औसत और 32 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते हैं.


गुजरात के मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा रहा?
गुजरात में 36 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सीएम भूपेंद्र पटेल के कामकाज से खुश हैं. 35 फीसदी लोग खुश नहीं हैं और 29 फीसदी ने मुख्यमंत्री के कामकाज को खराब बताया है. गुजरात का ओपिनियन पोल पीएम मोदी से जुड़ा हुआ है. गुजरात में भले ही लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए हो लेकिन गुजरात मे पीएम मोदी भी बड़े फैक्टर हैं, क्योंकि गुजरात पीएम मोदी का होम टाउन है.


गुजरात में पीएम मोदी का कामकाज कैसा रहा?
गुजरात में 60 फीसदी लोगों ने पीएमके कामकाज को अच्छा बताया. 18 फीसदी ने उनके काम को औसत और अन्य 18 फीसदी ने कामकाज को खराब बताया.


क्या सरकार बदलना चाहते हैं?
गुजरात में 34 फीसदी ऐसे लोग हैं जो और सरकार बदलना चाहते हैं. बाकी 40 फीसदी ऐसे लोग हैं जो नाराज हैं लेकिन नहीं बदलना चाहते हैं. अन्य 26 फीसदी ऐसे लोग हैं  जो ना तो नाराज हैं और नाही बदलना चाहते हैं.


गुजरात में कौन जीतेगा?
ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजराज में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 63 फीसदी लोग मानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी. 9 फीसदी मानते हैं कि कांग्रेस जीतेगी, 19 फीसदी का मानना है कि AAP जीतेगी. गुजरात में किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर भी ओपिनियन पोल सामने आये हैं. आंकड़ों से समझिए कि गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य के खाते में कितनी सीटें आ सकती है.


उत्तर गुजरात में पार्टियों का वोट प्रतिशत
उत्तर गुजरात में कुल 32 विधानसभा सीटें हैं और ये गुजरात का सबसे छोटा रीजन है. उत्तर गुजरात में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी, कांग्रेस का 33 फीसदी, आप का 17 फीसदी और अन्य का वोट प्रतिशत 3 फीसदी हो सकता है. इन आंकड़ों में बीजेपी बाजी मारती हुई नजर आ रही है.


उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीटें मिल सकती है?
उत्तर गुजरात में सीटों के मामले में बीजेपी को 20-24 सीटें, कांग्रेस को 8-12 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती है.


दक्षिण गुजरात में पार्टियों का वोट प्रतिशत
दक्षिण गुजरात रीजन में कुल सात जिले हैं और 35 विधानसभा सीटें हैं. दक्षिण गुजरात में भी बीजेपी बाजी मारती हुई दिख रही है. यहां बीजेपी को वोट प्रतिशत 50 फीसदी, कांग्रेस का 31 फीसदी, 15 फीसदी आप और अन्य का वोट प्रतिशत 4 फीसदी रह सकता है.


दक्षिण गुजरात मे किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?
बीजेपी के खाते में 27-31, कांग्रेस 3-7, आम आदमी पार्टी 0-2 और अन्य के खाते में 0-1 सीटें आ सकती हैं.


सौराष्ट्र रीजन में पार्टियों का वोट प्रतिशत
सौराष्ट्र रीजन में कुल 12 जिले हैं और 54 विधानसभा सीटें हैं. सर्वे के अनुसार सौराष्ट्र में भी बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी का वोट प्रतिशत 44 फीसदी, कांग्रेस का 32 फीसदी, आप का 18 फीसदी, और अन्य का वोट प्रतिशत 6 फीसदी है.


सौराष्ट्र में किसे कितनी सीटें मिलेंगी?
सौराष्ट्र में बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 11-15 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है.


मध्य गुजरात में किसका वोट प्रतिशत कैसा रहेगा?
मध्य गुजरात में कुल 8 जिले हैं और 61 विधानसभा सीटें हैं. गुजरात का ये सबसे बड़ा रीजन है. मध्य गुजरात में भी बीजेपी को बढ़त मिली है. मध्य गुजरात में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी, कांग्रेस का 33 फीसदी, आप का 18 फीसदी और अन्य का 2 फीसदी है. 


मध्य गुजरात में किसे कितनी सीटें मिलेंगी?
मध्य गुजरात में बीजेपी के खाते में 46-50 सीटें, कांग्रेस 10-14, आप 0-1 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें आने की संभावना है. 


कुल आंकड़ों की बात करें तो गुजरात के पहले ओपिनियन पोल में बीजेपी का वोट प्रतिशत 47 फीसदी, कांग्रेस 32 फीसदी, आप 17 फीसदी और अन्य का 4 फीसदी है. अब अगर गुजरात में सभी सीटों की बात करें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 135-143, कांग्रेस के खाते में 36-44, आप के खाते में 0-2 सीटें और अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती है. गुजरात के इस ओपिनियन पोल में आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को बंपर बढ़त मिल सकती है और गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी खुद अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.


गुजरात में सीएम की पसंद को लेकर सामने आए ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा लोगों ने गुजरात के वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को पसंद कर रहे हैं. 35 फीसदी लोगों ने सीएम पटेल को सीएम के तौर पर पसंद किया है. बाकी विजय रुपाणी को 9 फीसदी, नितिन पटेल को 5 फीसदी, हार्दिक पटेल को 3 फीसदी, सीआर पाटिल को 3 फीसदी, भरत सिंह सोलंकी को 4 फीसदी, शक्ति सिंह गोहिल को 5 फीसदी, अर्जुन मोढ़वाडिया को 3 फीसदी, आप उम्मीदवार को 16 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Deendayal Port: गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल के विकास को मिली मंजूरी, जानें- कितना आएगा खर्च?


JP Nadda in Gujarat: गुजरात में जेपी नड्डा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कसा तंज, कांग्रेस पर वंशवाद का लगाया आरोप