Gujarat Election 2022: गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग की सक्रियता को देखते हुए साफ है कि आने वाले हफ्तों में किसी भी दिन चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त 26 सितंबर को ही गुजरात का दौरा कर जायजा ले चुके हैं. वहीं, इस बैठक के बाद से ही राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.


गुजरात में चुनाव को नजदीक देखते हुए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और इन पार्टियों के बड़े नेता गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं. खास बात ये है कि गुजरात के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. आइए जानते हैं कि गुजरात विधानसभा के चुनाव कब हो सकते हैं?


राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने पिछले महीने दो दिनों के लिए गुजरात का दौरा किया था. इस दौरान चुनाव आयोग के सदस्यों ने मतदान की तैयारियों की समीक्षा की.


पिछला चुनाव कब हुआ था
गुजरात में पिछला विधानसभा चुवान साल 2017 में हुआ था, जिसके लिए दो चरणों में मतदान हुए थे. वहीं, वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की गई थी. चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. लंबे सियासी घमासान के बाद विजय रूपाणी ने 26 दिसंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.  


कब तक हो सकते हैं चुनाव? 
गुजरात सरकार का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. इसको देखते हुए इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछली बार के मुकाबले एक हफ्ते आगे या पीछे मतदान हो सकते हैं. राज्य में पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को डाले गए थे.  


बता दें कि 2017 में गुजरात चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. यहां की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77, एनसीपी को 1, बीटीपी को 2 और अन्य को 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे.