Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीन समन जारी कर चुका है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी संभावनाएं भी जताई हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. वे 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. केजरीवाल गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे. 


‘जेल में बंद विधायक से भी मिलेंगे केजरीवाल’
गुजरात दौरे के दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि विधायक चैतर वसावा वनकर्मियों को धमकाने के मामले में वसावा जेल में बंद हैं. चैतर वसावा के परिजनों से भी अरविंद केजरीवाल मुलाकात कर सकते हैं. वहीं गुजरात दौरे के दौरान ED एक और समन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज सकती है. 


‘AAP नेता कर चुके है ED द्वारा करने का दावा’
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार करने की संभावनाओं को लेकर बयान जारी कर चुके हैं. सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बुधवार को पोस्ट कर लिखा कि सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है.


वहीं मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि खबर आ रही है कि ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर सकती है. आपको बता दें कि 3 जनवरी को भी सीएम अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया.  


यह भी पढ़ें:Delhi Liquor Policy Case LIVE: प्रियंका कक्कड़ का दावा- 'दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी की बात हम नहीं, BJP वाले कर रहे हैं'