Gujarat Corona Update: गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की तादाद 2 है और आंकड़ा बढ़कर मृतकों का राज्य में कुल 10,118 हो गया. 102 लोगों के डिस्चार्ज होने से कोरोना मुक्त होनेवालों की कुल संख्या 818589 हो गई. अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा 278 मामले दर्ज किए गए. सूरत में 77 मामले कोरोना के उजागर हुए. इसके अलावा, राजकोट में 28 और वडोदरा में 50 मामले संक्रमण के पाए गए. आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में कुल एक्टिवट केस की संख्या 2371 है. राहत की बात ये है कि नया वेरिएंट ओमिक्रोन का राज्य में आज एक भी दर्ज नहीं हुआ. हालांकि, राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का कुल केस 97 है, जिसमें से 44 डिस्चार्ज हुए हैं. ओमिक्रोन से अब तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है. पिछले 12 दिन में कोरोना के रोजाना मामलों पर नजर डालने से बढ़ोतरी का पता चलता है. 

गुजरात में पिछले 12 दिन का दैनिक कोरोना केस30 दिसंबर 573 केस29 दिसंबर 548 केस28 दिसंबर 394 केस27 दिसंबर 204 केस26 दिसंबर 177 केस25 दिसंबर 179 केस24 दिसंबर 98 केस23 दिसंबर 111 केस22 दिसंबर 91 केस21 दिसंबर 87 केस20 दिसंबर 70 केस19 दिसंबर 50 केस

राज्य में कोरोना के एक्टिवट केस बढ़ने का ट्रेंड 30 दिसंबर 2371 केस29 दिसंबर 1902 केस28 दिसंबर 1420 केस27 दिसंबर 1086 केस26 दिसंबर 948 केस25 दिसंबर 837 केस24 दिसंबर 694 केस23 दिसंबर 668 केस22 दिसंबर 637 केस21 दिसंबर 589 केस20 दिसंबर 577 केस10 दिसंबर 480 केस01 दिसंबर 293 केस

अमहादाबाद में पिछले 10 दिनों का दैनिक आंकड़ा30 दिसंबर 269 केस29 दिसंबर 265 केस28 दिसंबर 178 केस27 दिसंबर 98 केस26 दिसंबर 52 केस25 दिसंबर 61 केस24 दिसंबर 32 केस23 दिसंबर 43 केस22 दिसंबर 25 केस21 दिसंबर 33 केस

Kalicharan को 2 दिनों की पुलिस रिमांड, महात्मा गांधी के खिलाफ की है अमर्यादित टिप्पणी

COVID Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आए 1313 नए केस