Rahu Transit 2022 : वृष राशि वालों के लिए वैसे राहु फायदेमंद होते हैं नूतन वर्ष के शुरुआती चार महीने राहु के प्रभावों को समझना आवश्यक है. कलयुग में राहु का प्रभाव बहुत अधिक प्राप्त होता है. प्रत्येक ग्रह का अपना स्वभाव, प्रकृति, चाल और प्रभाव होता है. राहु यदि देने पर आ जाए तो अकूत धन दौलत देता है और यदि नकारात्मक प्रभाव दे तो हालत भी खराब कर सकता है. राहु वर्तमान समय में वृष राशि से गुजर रहें हैं, इसलिए वृष राशि वालों के लिए इनका मूवमेंट बहुत महत्वपूर्ण है. राहु का यह संचरण वृष राशि वालों के लिए कैसा होगा इसको समझते हैं-

  1. राहु के स्वभाव के अनुसार यह जब अशुभ भावों के संपर्क में आता है तो व्यक्ति के प्रति षड्यंत्र का कारण बनता है. अतः किसी भी बात में मित्रों व करीबियों पर आँख मूंदकर भरोसा न करें, क्योंकि अत्यधिक भरोसा बड़ी समस्या का कारण बन सकता है. मित्रों और संबंधियों के साथ कोई बातचीत या काम हो रहा हो तो उन्हें बीच-बीच में चेक करते रहें ताकि आपका अंधविश्वास भारी न पड़ जाए.
  2. यह समय है अपनों में छुपे शत्रुओं को पहचान कर उनसे विशेष रूप से सावधान रहने वाला, लेकिन आपको इससे तनाव न लेते हुए सिर्फ सतर्क रहने की सलाह है. क्योंकि आप तनाव लेंगे तो आपकी मानसिक स्थिति शांतिपूर्ण नहीं हो पाएगी. जिसके कारण कार्य में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है.
  3. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनाकर चलें छोटी-छोटी बातों को तूल न दें क्योंकि मानसिक तनाव दांपत्य जीवन में परेशानियों की मुख्य वजह बन सकता है. हल्का-फुल्का तनाव तो जाएगा लेकिन जल्दी ही इसका निजात पाने में सफल होंगे.
  4. जनवरी महीने में काफी हद तक आपको कुछ समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आपके बहुत समय से चल रहे पेंडिंग कार्य पूरे हो सकते हैं.
  5. आजीविका के  क्षेत्र  में  राहु सफलता प्रदान करेंगे. भाग्योन्नति का समय है. ऑफिस हो या व्यापारिक क्षेत्र लाभ होगा.
  6. आप इस समय अपने आकर्षित स्वभाव से लोगों को इंप्रेस करने में सफल रहेंगे. मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहु उन्नति दिलाने वाला है. काम करने में मन लगेगा, आपके द्वारा की गई मेहनत भी रंग लाएगी.
  7. आपका खुशहाल स्वभाव ही सफलता की चाभी है, जिसके कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भाई और मित्र आवश्यकता पड़ने पर हर कदम पर सहयोग करते दिखाई देंगे.
  8. वर्तमान समय में राहु कृतिका नक्षत्र में है. राहु की यह स्थिति आपको सुख की अपार अनुभूति करा सकता है.
  9. यदि प्रॉपर्टी संबंधित कोई डील चल रही है तो उस पर निर्णय लेने में सफलता मिलेगी, जिससे भविष्य में लाभ भी होगा.

उपाय: काले रंग का कुत्ता पालें व उसे रोज़ाना भोजन खिलाएं. घर में बनी आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाना आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा.

यह भी पढें:Zodiac Signs : डर छू भी नहीं पाता है, जिनकी होती है ये राशि, चुनौतियों का डटकर करते हैं मुकाबला

Horoscope : 2022 में इन राशियों को लक्ष्य को पाने में मिल सकती है सफलता, भूलकर भी न करें ये काम