Delhi News: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस टीम ने एक युवक की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 36 घंटों में सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों की पहचान मेरठ के हर्ष (20), वेस्ट बंगाल मालदा के आकाश उर्फ आंचल (25), हनीफ उर्फ हनी उर्फ शीला (30) और महाराजपुर यूपी के मौनी (25) के रूप में हुई है. जबकि मृतक की पहचान रेहान उर्फ गणेश उर्फ राकेश (30) के रूप में हुई है. मृतक शशि गार्डन रामप्रसाद बिस्मिल कैंप का रहने वाला था.


डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 22 फरवरी को न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस को कुंडली ब्रिज के पास एक नाले में डेड बॉडी के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से मृतक के शव को बाहर निकाला. शव के पैर बंधे हुए थे, जबकि गले पर तेज धार वाले हथियार से काटे जाने का निशान था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसके मृत होने की पुष्टि किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. 


सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पुलिस पहुंची पुलिस 


डीसीपी ने बताया कि इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसएचओ हारून अहमद के नेतृत्व में एसआई शाह फैसल, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल नितिन, ललित और अन्य की टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को इकठ्ठा कर उनका विश्लेषण किया. साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए विभिन्न श्रोतों का पता लगाया और सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों संदिग्धों को दबोच लिया.


पैसों को लेकर हुए झगड़े में गला रेत कर की हत्या


पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकारते हुए खुलासा किया कि वे सभी मृतक के साथ ही काम करते थे. पैसों को लेकर उन सभी का मृतक के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान उन्होंने गला काट कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को नाले में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान शशि गार्डन निवासी गणेश के रूप में हुई है.


DJB Water Bill: बीजेपी का सीएम पर निशाना, 'अरविंद केजरीवाल न करें गुमराह, डीजेबी जारी करे जीरो बिल'