Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने ​दिल्ली के सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके घोटालों के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize ) मिलना चाहिए. बीजेपी नेता का यह स्टेटमेंट सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान  के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली (Delhi) में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों के लिए उन्हें नोबेल मिलना चाहिए.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 फरवरी 2024 को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि देश की राजधानी में सरकार चलाने के लिए उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए. दिल्ली में पानी के गलत बिल आने से तकरीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं. हमारी सरकार पानी के इन गलत बिलों को ठीक करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लेकर आई है. बीजेपी वालों ने उसे रोक दिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्ली में विपरीत हालातों में सरकार चला रहा हूं. इसके बावजूद हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. 






सीएम ने आधी दिल्ली का भरोसा खो दिया


इससे पहले, वीरेंद्र सचदेवा कांग्रेस-आप गठबंधन पर कहा था कि, "सीएम अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस के साथ गठबंधन दर्शाता है कि उनका दिल्लीवासियों से जुड़ाव खत्म हो गया है." आम आदमी पार्टी जानती है कि दिल्ली की ग्रामीण आबादी के साथ ही ट्रेडर्स, मुस्लिम, दलित भी उसके साथ अब नहीं हैं. दिल्ली के सीएम जिनके पास दिल्ली विधानसभा में 70 में से 62 सीटें हैं, ने दिखाया दिया कि उन्होंने लगभग आधी दिल्ली का विश्वास खो दिया है.


Delhi Stray Dogs: दिल्ली में अवारा कुत्तों ने मासूम को घसीटा, फिर नोच-नोचकर मार डाला, परिजनों ने इन्हें बताया दोषी