Delhi News: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 19वां दिन है. जंतर मंतर पर आज के धरने को पहलवान बीजेपी सांसद के खिलाफ ब्लैक डे के रूप में मना रहे हैं. पहलवानों के विरोध का ये अंदाज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर पहलवानों के समर्थन में लोगों का ट्वीट जारी है. लोग अपने अपने तरीके से पहलवानों के पक्ष में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ब्लैक डे के खिलाफ ट्विटर पर अपनी बात रख रहे हैं. 


दरअसल, पहलवानों ने गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ब्लैक डे के रूप में मनाने का आह्वान किया था. आज पहलवान खुद बाजू पर काली पट्टी बांध धरने पर बैठे हैं. पहलवानों से लोगों से ब्लैक डे के समर्थन में आगे आने की अपील भी की है. पहलवानों की इस अपील का असर भी ट्विटर पर दिखाई दे रहा है. अब सोशल मीडिया पर ब्लैक डे तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेशनल पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व अन्य ने ट्विटर पर ब्लैक डे का फोटो भी साझा किया है. 
 
भारत की बेटियों की बात सुनें


ट्विटर यूजर रामपाल माजरा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारी बेटियां, हमारा मान हैं. वहीं एसएम जैदी ने लिखा है कि देश का भविष्य भारत की बेटियों की बातें जरूर सुनें...@BajrangPunia,
@SakshiMalik,@Phogat_Vinesh. आप भी सुन लो इन बेटियों की बातें ...आप लोगों पर @WasimBarelvi का एक शेर है...
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं, सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा #istandwithtruth. 


सड़कों पर रात गुजारना देश का दुर्भाग्य


वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर G.S. Defence Academy Agra💙
@GSDefenceAcadmy ने लिखा है कि आज पूरा देश काला दिवस मना रहा है. देश का दुर्भाग्य, आज देश की बेटियां सड़कों पर रात गुजार रहीं हैं! देश का दुर्भाग्य इससे ज्यादा और क्या हो सकता है. पूरा देश आप के साथ खड़ा है. 


बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने देशवासियों से अपील की थी कि उनके समर्थन में गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांधकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कुकर्मों का विरोध दर्ज कराएं. इसके लिए सभी पहलवानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा की है। 


यह भी पढ़ें: Delhi: एमसीडी सफाई कर्मचारियों को देगी स्मार्ट वॉच, इन गतिविधियों पर रखेगी नजर