Delhi News: दिल्ली एमसीडी द्वारा राजधानी को साफ स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने विभागों को दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देश पर अनेक योजनाओं को लागू किया जा रहा है. खास बात यह है कि दिल्ली सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने और दिल्ली को साफ बनाने के उद्देश्य से एमसीडी द्वारा सफाई कर्मचारियों को स्मार्ट वॉच प्रदान किया जाएगा, जिसकी मदद से कर्मचारियों के हर मूवमेंट को परखा जाएगा. साथ ही ड्यूटी के दौरान उनके किए गए कार्यों पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी.  


बता दें कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम को "पायलट परियोजना" शुरू करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश पर पायलट परियोजना को गति देते हुए दिल्ली एमसीडी द्वारा सफाई कर्मचारियों को स्मार्ट वाच दिया जाएगा, जिसके माध्यम से उनके कार्यों को ट्रैक और मॉनिटर किया जा सके. स्मार्ट वॉच में लगे जीपीएस की मदद से वर्कर्स के मूवमेंट और किए गए कार्यों पर नजर रखी जाएगी. 


एमसीडी के करीबी सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा आने वाले कुछ ही हफ्तों में 250 से अधिक स्वीपिंग मशीन भी एमसीडी को प्रदान की जाएगी, जिसकी मदद से एमसीडी के दायरे में आने वाले वार्डो की सफाई अच्छी तरह किया जा सके और लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर मिले.


2,000 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा स्मार्ट वॉच


राजधानी दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए एमसीडी द्वारा सफाई कर्मचारियों को लगभग 2000 से अधिक स्मार्ट वॉच बांटे जाएंगे. एमसीडी कर्मचारियों को स्मार्ट वाच क्षेत्र अनुसार मिलेंगे. ताकि वाच की मदद से उनके किए गए सफाई कार्यों को मॉनिटर किया जा सके. इसके माध्यम से क्षेत्र की तस्वीरें भी एमसीडी को प्राप्त हो सकेंगी. सफाई कर्मचारियों के ड्यूटी क्षेत्र का निरीक्षण के अलावा आवश्यक क्षेत्रों में किए जाने वाले सुधार के बारे में भी एमसीडी को इस स्मार्ट वॉच के माध्यम से पता चलेगा.


यह भी पढ़ें:  MCD News: 'BJP ने 15 सालों में एमसीडी स्कूलों को बना दिया भ्रष्टाचार का अड्डा', शिक्षा मंत्री आतिशी ने साधा निशाना