Virendra Sachdeva Attacked On AAP:  दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का सियासी कैंपेन पूरी तरह से विफल साबित हुई है. आप नेता बीते तीन रविवार से लगातार राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. बीते 31 मार्च को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बैठक बुलाई थी, जो असफल रही. 


दूसरे रविवार यानी 7 अप्रैल को "आप" ने केजरीवाल के समर्थन में अनशन रखा, जिसमें भी वे जनसमर्थन जुटाने में विफल रहे. लगातार दो असफल आयोजनों के बाद तीसरे रविवार यानी 14 अप्रैल को "आप" ने केजरीवाल के समर्थन में "संविधान बचाओ" नामक अभियान छेड़ा. इसमें भी वे जन समर्थन नहीं जुटा पाये.


संजय सिंह खुद को आगे बढ़ाने में लगे 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के मुताबिक लगातार तीन रविवार "आप" का हर राजनीतिक अभियान फ्लॉप साबित हुआ है, ऐसा में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की यह "आप" की राजनीतिक विफलता का हैट्रिक संडे था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब से सांसद संजय सिंह जेल से आये हैं, उनके और केजरीवाल परिवार के बीच द्वंद की स्थिति बनी हुई है. 


संजय सिंह ने केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल को ही नहीं बल्कि सबसे बड़बोली मंत्री आतिशी को भी पीछे धकेल दिया है. अब नित नए अभियान चलाकर खुद को आगे बढ़ाने में लगे हैं.


सीएम केजरीवाल ने दिया था ये संदेश


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को "संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ" दिवस के नाम से मनाने का निर्देश जेल से भेज था. पने संदेश में उन्होंने कहा था, "हमारे संविधान और लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. इसलिए, आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को पूरे देश में "संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ" दिवस के रूप में मनाए. वे सभी बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर के सामने इकट्ठा होकर संकल्प लें कि जब तक आखिरी सांस है, इस देश के संविधान की रक्षा और देश से तानाशाही खत्म करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे."