Petrol Price: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. यहीं नहीं राज्य सरकारों द्वारा वैट कम करने के कारण भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है. ऐसे में आइये अंक तालिक के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, एमपी, राजस्थान और पंजाब में कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.

राज्यों के इन शहरों में मिल रहा है सबसे महंगे दाम पर पेट्रोल-डीजल

शहर (राज्य) पेट्रोल डीजल
दिल्ली ₹ 103.97 ₹ 86.67 
सुल्तानपुर (यूपी) ₹ 96.98 ₹ 88.47 
चमोली (उत्तराखंड) ₹ 96.70 ₹ 89.85
किशनगंज (बिहार) ₹ 108.35 ₹ 93.36
अनूपपुर ( मध्य प्रदेश) ₹ 110.25 ₹ 93.65
श्रीगंगनगर (राजस्थान) ₹ 116.00 ₹ 100.21
पठानकोट (पंजाब) ₹ 97.00 ₹ 85.37

राज्यों के इन शहरों में मिल रहा है सबसे सस्ते दाम पर पेट्रोल-डीजल

शहर (राज्य) पेट्रोल डीजल
दिल्ली ₹ 103.97 ₹ 86.67 
मथुरा (यूपी) ₹ 94.94 ₹ 86.42
हरिद्वार (उत्तराखंड) ₹ 93.23 ₹ 86.52
बेगुसराय (बिहार) ₹ 105.71 ₹ 90.89
भोपाल ( मध्य प्रदेश) ₹ 107.15 ₹ 90.80
कोटा (राजस्थान) ₹ 110.88 ₹ 95.50 
बठिंडा (पंजाब) ₹ 96.18 ₹ 84.55

इस तरह आपने अंक तालिक में देखा कि सबसे सस्ते और महंगे दाम पर इन राज्यों के किन शहरों में पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. वहीं देश भर की बात की जाए तो सबसे सस्ते दाम पर डीजल पोर्ट ब्लेयर में 77.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि श्रीगंगानगर में 100.21 रुपये. वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो दोनों शहरों में इसके बीच का अंतर 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का है.

ये भी पढ़ें-

‘BJP परिवार वाली पार्टी नहीं’, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PM मोदी ने की कार्यकर्ताओं की तारीफ, जानें विधानसभा चुनावों को लेकर क्या बोले

Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत कई केसों से हटाए जाने पर आया नवाब मलिक का बयान, बोले- अभी तो बस...