Sanjay Singh Press Conference: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ से बाहर आ गए हैं. जमानत पर बाहर आने के बाद से वह पहले से ज्यादा एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वह भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में कहा था कि आप (AAP) किसी से डरने वाली पार्टी नहीं है. आप नेता संजय सिंह शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो बड़ा खुलासा करने वाले हैं. 


जेल से रिहा होने के बाद पार्टी मुख्यलाय में कहा था ​कि , "देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है तो सुनें. हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं. हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं." 


सत्येंद्र जैन की पत्नी से मिले संजय सिंह


इसके बाद गुरुवार  (चार अप्रैल) संजय सिंह हनुमान पहुंचे और बजरंग बली की पूजा अर्चना की. हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, "भगवान की कृपा से मुझे राहत मिली है. मैंने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के अन्य नेताओं की जेल से जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना की है."  उन्होंने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे. इसके अलावा, वह गुरुवार को आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन से मिलने भी वो उनके आवास पर पहुंचे. 


इन शर्तों का पालन करना होगा


दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनको शर्तों के साथ रिहा किया है. साथ ही कहा है कि रिहाई के दौरान उन्हें इन शर्तों का पालन करना होगा. वह रिहाई के दौरान दिल्ली एनसीआर से बाहर बिना सूचना के नहीं जाएंगे. साथ ही दिल्ली आबकारी नीति पर कुछ नहीं बोलेंगे.


AAP में क्या होगी सुनीता केजरीवाल की भूमिका? abp न्यूज़ से संजय सिंह ने बताया सबकुछ