Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज होटल में बाउंसर के रूप में काम करने वाले तीन लोगों को हथियार के साथ टशन दिखाना उस वक़्त महंगा पड़ गया जब वे अवैध हथियार के साथ बतौर बाउंसर शादी से पहले होने वाले कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने वहां छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया और उनके पास से तीन डबल बैरल गन बरामद कर जब्त कर लिया. 


होटल में बाउंसर का काम करने के साथ पार्टी-फंक्शन में भी देते थे सर्विस


डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बाउंसरों की पहचान जुनैद, सचिन पराशर और इम्तियाज के रूप में हुई है. यह तीनों यूपी के गाजियाबाद, दिल्ली के करावल नगर और संगम विहार के रहने वाले हैं. यह तीनों वसंत कुंज के होटल ग्रांड में बाउंसर का काम करते हैं और दिल्ली-एनसीआर में ऑन डिमांड क्लब में एवं पार्टी फंक्शन में भी जाते थे. 


बिना लाइसेंस के डबल बैरल गन के साथ तीन को दबोचा


डीसीपी ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि बिजवासन पालम रोड पर भव्या मैरिज हॉल में ब्लैक सूट पहने तीन लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं. इस सूचना पर एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ नवीन कुमार, एसआई कमलकांत, हेड कांस्टेबल राज कुमार और प्रदीप की टीम का गठन कर मौके पर भेना गया. जहां पुलिस ने छापामार कर तीनों को दबोच लिया.


पूछताछ में उनकी पहचान हुई. पुलिस ने जब उनसे हथियारों के लाईसेंस की मांग की तो वे कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध करवा पाये. जिस पर पुलिस ने तीनों के हथियार जब्त कर लिए.


कुआं पूजन कार्यक्रम के लिए किया गया था तीनों बाउंसरों को हायर


तीनों आरोपियों ने बताया कि वे होटल ग्रांड में बाउंसर का काम करते हैं. उन्हें कुआं पूजन के कार्यक्रम में यहां पर हायर करके बुलाया गया था. उनके पास से बरामद हथियारों को उन्होंने हर्ष नाम के शख्स से लिया था. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर उन्हें हथियार मुहैया करवाने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
 


इसे भी पढ़ें: AAP में क्या होगी सुनीता केजरीवाल की भूमिका? abp न्यूज़ से संजय सिंह ने बताया सबकुछ