Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले डेढ़ महीने से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन अब इसका प्रकोप कम हो गया है. 26 जनवरी के आसपास दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद और भी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इसके चलते पूरे उत्तर भारत में फरवरी के महीने में ही गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं 11, 12 और 13 फरवरी यानी तीन दिन तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखा जा सकता है. 


भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही राजस्थान में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, बिहार में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  


मौसम में बदलाव
मौसम के तेज बदलाव के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. इस बार अधिक तपिश के चलते समय से पहले फसलें पक सकती हैं. पिछले वर्ष मार्च में आया मौसम में बदलाव अभी से जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में इस सीजन की फसल गेंहू फोर्स मैच्योरिटी का शिकार हो सकती हैं. इससे फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा. CSA के मौसम विभाग ने पिछले पांच दशकों के डेटा का अध्ययन किया है.



ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: तारीख पर तारीख! चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव का प्रस्ताव, LG के फैसले पर टिकी नजरें, कहां फंस सकता है पेंच?