Delhi Police Recruitment: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा पर एक बैठक में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को बताया कि वह जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘पुलिसिंग’ में सुधार के लिए 3,000 महिलाओं सहित लगभग 6,000 कर्मियों की भर्ती करेगी. एलजी विनय सक्सेना ने पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.


उल्लेखनीय है दिल्ली पुलिस ने 6433 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसकी पात्रता न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 35 साल है. शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास है. शारीरिक मानदंड को भी पूरा करना होगा. अभी फार्म भरने की तारीख जारी नहीं की गई है. इसके लिए दिल्ली का निवासी होना जरूरी होगा. नियुक्ति के बाद पुलिसकर्मी को कुल 40 हजार 823 रुपये वेतन मिलेगा. 


फास्ट-ट्रैक अदालतों के लिए भवन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश


उपराज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने महिला सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों के लिए भवन निर्माण में तेजी लाने और 311 ऐप के साथ स्ट्रीट लाइट को एकीकृत करने के भी निर्देश दिए. राजधानी में 1,406 ‘डार्क स्पॉट’ की जानकारी मिलने के बाद एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम को एक महीने के भीतर इन स्थानों को रोशन करने का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इन स्थानों पर अभी तक रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है.


फास्ट-ट्रैक अदालतों में हो गई है 32 न्यायाधीशों की नियुक्ति


उपराज्यपाल कार्यालय के बयान में कहा गया कि इसके साथ ही अधिकारियों ने एलजी को इस बात से अवगत कराया कि महिला सुरक्षा के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों में 32 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है, लेकिन अदालतों के कामकाज के लिए अदालत कक्षों की 'अत्यधिक कमी' है.


ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया पर लगे जासूसी के आरोपों की होगी CBI जांच, LG ने दी अनुमति, जानें- पूरा मामला