Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर आज भी जारी है. पिछले चार दिनों से नेशनल कैपिटल भीषण ठंड की चपेट में है. रविवार को इस सर्दी के मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. तापमान में और गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा और शीतलहर चरम पर है. इस बीच ​कम विजिबिलिटी और प्रदूषण गंभीर श्रेणी तक पहुंचने की वजह से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. 


आईएमडी ने सोमवार की सुबह मुख्यतः साफ आसमान और घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. हवा की गति तेज होने से भीषण शीतलहर की संभावना है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्रमा और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट तो गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है. 



IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुबह पांच बजे शून्य दृश्यता दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का सबसे लंबी अवधि का घना कोहरा है. भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और कई अन्य राज्यों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन एक से छह घंटे तक विलंब से आईं.


रिकार्ड न्यूनतम तापमान दर्ज


दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान शनिवार को 3.5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था.


प्रदूषण फिर गंभीर


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. हालांकि, राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है. मौसम कार्यालय के अनुसार, ‘बहुत घना’ कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है, 51 से 200 मीटर के बीच 'घना', 201 से 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1,000 मीटर के बीच 'कम' होता है.


Delhi-NCR GRAP 3: दिल्ली-एनसीआर में फिर से प्रदूषण का कहर, ग्रैप-3 लागू, इन चीजों पर लगा बैन