Delhi News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली समेत देश भर में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जो 22 जनवरी तक जारी रहेंगे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार (14 जनवरी) यानी मकर संक्रांति के दिन से मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर से की गई.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मंदिर में श्रमदान कर इस अभियान की शुरुआत की. नड्डा ने करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर सबसे पहले पूजा की. इस दौरान गुरु रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया, फिर उसके बाद सफाई अभियान की शुरुआत की. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.


जेपी नड्डा ने खुद को बताया सौभाग्यशाली


मंदिर से श्रमदान कर निकले जेपी नड्डा ने कहा, "आज मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि गुरु रविदास मंदिर में आया. यहां पर मेरे साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता हैं. हम लोगों ने आज यहां से श्रमदान कर एक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था." उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राम लला की की प्राण प्रतिष्ठा तक बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता मंदिरों में श्रमदान करेंगे. धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ, दीप उत्सव के साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा.


वाल्मीकि समाज के लोगों से भी मुलाकात


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है. इस दिन राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे देश में दीपोत्सव समेत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर घर, हर मंदिर और हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, भजन-कीर्तन किए जाएंगे. इसकी शुरुआत गुरु रविदास मंदिर से की है और आज उन्हें यहां आकर काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है. इस अवसर जेपी नड्डा ने वाल्मीकि समाज के लोगों से भी मुलाकात की.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR GRAP 3: दिल्ली-एनसीआर में फिर से प्रदूषण का कहर, ग्रैप-3 लागू, इन चीजों पर लगा बैन