Delhi News: राजधानी दिल्ली में आज सुबह जमकर बारिश हुई. बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. जलभराव की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को उन रास्तों पर ना जाने की सलाह दी गई है, जिन रास्तों पर पानी भरा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट शेयर कर जानकारी दी है कि भेरा एन्क्लेव अंडरपास के दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण बाहरी रिंग रोड और इसके साथ लगते हिस्सों में यातायात प्रभावित है. इन रास्तों पर जाने से बचें.


दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार सुबह ही बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में और बारिश के आसार जताया है. 



30 से 50 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कंझावला, दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाब बाग सहित अन्य कई इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते तक अब बारिश के आसार नजर आ रहे है. इस दौरान हफ्ते भर तक हवा की गति 12 से 20 किलोमीटर की रहने वाली है. आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है. 


नोएडा और गाजियाबाद में आज कितना रहेगा तापमान
बात करें नोएडा की तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. वहीं बात करें अधिकतम तापमान की तो यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने वाला है तो वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Delhi News: यमुना में आई बाढ़ को लेकर LG और दिल्ली सरकार के बीच तकरार, वीके सक्सेना के पत्र का AAP नेता ने दिया जवाब