Republic Day 2024 News: देश की राजधानी दिल्ली में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मध्यम से घना कोहरा दृश्यता को प्रभावित कर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार (25 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार कोहरे के कारण शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक लोग केवल 400 मीटर तक ही देख पाएंगे. इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे तक दृश्यता का स्तर सुधरकर 1,500 मीटर तक पहुंच सकता है. मौसम कार्यालय ने जानकारी दी कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.


भारत मौसम विभाग ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रणालियों की अनुपस्थिति 25 दिसंबर से क्षेत्र के मैदानी इलाकों में कोहरे की धुंधली परत के बने रहने के प्राथमिक कारणों में से एक है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रणालियों की अनुपस्थिति भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती है और उत्तर पश्चिम भारत में बेमौसम वर्षा लाती है. आम तौर पर, इन महीनों के दौरान पांच से सात पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं. इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में इस सर्दी में अब तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं देखा गया है.


अब तक दो पश्चिमी विक्षोभ ने देश को प्रभावित किया है. एक दिसंबर में और दूसरा जनवरी में, लेकिन उनका प्रभाव गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश तक ही सीमित रहा. कोहरे के निर्माण के लिए तीन स्थितियों की आवश्यकता होती है: कमजोर निम्न-स्तरीय हवाएँ, नमी और रात भर की ठंडक. तेज हवाओं और वर्षा की विशेषता वाले मजबूत पश्चिमी विक्षोभ इन स्थितियों को बाधित करते हैं. इसके अलावा आईएमडी के अनुसार 29 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.


ये भी पढ़ें: MCD-NDMC का भगवान राम की छवि वाले झंडों को हटाने के निर्देश, CTI के 800 व्यापारिक संगठनों ने लगाए थे 10 लाख झंडे