दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में शुरू किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम का उनकी पार्टी स्वागत करती है. उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्यक्रम से दिल्ली की वोटर लिस्ट को सही करने में बड़ी मदद मिलेगी. सचदेवा ने आरोप लगाया, ''पिछले 20 सालों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर फर्जी वोट बनवाने का खेल खेल रही हैं. बार-बार लुभावने वादे कर लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा कर घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया. इससे लोकतंत्र पर बुरा असर पड़ा है.''

Continues below advertisement

'एक ही पते पर 60 से 100 वोट तक बना दिए गए'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ''2014 के बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में अचानक 13 लाख वोट बढ़ गए. इसी तरह 2019 के बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी 8 लाख से अधिक वोट बढ़े. जांच में यह सामने आया कि कई नकली वोटर बनाए गए, जिनमें ऐसे लोग भी थे जो दिल्ली के नागरिक ही नहीं थे.'' उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही पते पर 60 से 100 वोट तक बना दिए गए और फुटपाथ पर नकली घर नंबर डालकर वोटर आईडी बनाई गई.

BJP चाहती है कि वोटर लिस्ट सही हो- वीरेंद्र सचदेवा

सचदेवा ने कहा, ''बीजेपी ने इस पर चुनाव आयोग को 10 हजार पन्नों की शिकायत दी थी. बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जांच कर सबूत जुटाए और आयोग को सौंपे. बीजेपी हमेशा से चाहती है कि दिल्ली की वोटर लिस्ट सही हो और केवल असली मतदाताओं के नाम ही उसमें हों.

Continues below advertisement

'2002 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया'

उन्होंने ये भी बताया, ''अब चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया के लिए 2002 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया है. जिनके नाम उस लिस्ट में हैं, उन्हें सिर्फ एन्यूमरेशन फॉर्म भरना होगा. अगर नाम नहीं है तो माता-पिता का नाम दिखाकर भी जुड़वाया जा सकेगा.''

वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर्स बाहर होंगे- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता इस काम में लोगों की मदद करेंगे. उनका कहना था कि बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की वोटर लिस्ट से फर्जी और घुसपैठिए वोटरों को बाहर किया जाए और केवल असली मतदाताओं के नाम दर्ज हों.

फर्जी वोट लोकतंत्र पर धब्बा- वीरेंद्र सचदेवा

उन्होंने आगे कहा, ''वोट हर नागरिक का अधिकार है और लोकतंत्र की बुनियाद है. फर्जी वोट लोकतंत्र पर धब्बा हैं. बाबा साहेब का संविधान और लोकतंत्र दोनों ऐसी गलतियों की इजाजत नहीं देते. बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव आयोग का सहयोग करेगी ताकि दिल्ली के मतदाता अपने पूरे अधिकार के साथ वोट कर सकें.''

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी के वोट चोरी की स्कैम की पोल सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने खोली थी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी के वोट चोरी की स्कैम की पोल सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने खोली थी. सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को एक्सपोज़ करने का हर संभव प्रयास किया, सुबूतों के साथ किया. पिछले चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा में 1.48 लाख वोट थे, जो वोट काट कर 1.06 लाख कर दिए गए. फिर भी इन्हें तसल्ली नहीं मिली तो और फ़र्ज़ी एप्लीकेशन डाली गई जिसको हमने आज से 8 महीने पहले एक्सपोज़ किया.