भगौड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. समीर मोदी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रेप का ये केस पुराना है. समीर मोदी जब आज (18 सितंबर) को विदेश से दिल्ली वापस आया तो एयरपोर्ट से उनको हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने समीर को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया.
सूत्रों के अनुसार, यह मामला उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर द्वारा पहले दर्ज कराई गई शिकायत से संबंधित है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
क्या करते हैं समीर मोदी?
समीर मोदी मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं. इसके साथ ही वो गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक हैं.
55 साल के समीर मोदी ने 1992 में अमेरिका में फिलिप मॉरिस के साथ ट्रेनी के तौर पर काम शुरू किया. इसके बाद वो फैमली बिजनेस से जुड़ गए. उन्होंने 1996 में मोदीकेयर लॉन्च किया.
ललित मोदी ने ली वानुअतु की नागरिकता
ललित मोदी ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थापना की थी. उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और मामले खुलासे के साथ वो देश छोड़कर भाग गए. ललित मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार एक्स हैंडल पर पोस्ट डालते हैं.
विदेश मंत्रालय ने 07 मार्च, 2025 को बताया था कि ललित मोदी ने साउथ पैसिफिक आईलैंड की नागरिकता ले ली है. ललित मोदी के वानुअतु की नागरिकता लेने के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने बताया था कि ये मामला हमारे संज्ञान में है कि उन्होंने दूसरे देश की नागरिकता ले ली है और भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन दी है. सरकार की तरफ से ललित मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश जारी है.