Noida News: बीते दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर कोतवाली (Jewar Kotwali) में एक दिव्यांग (Handicapped) युवक की बेरहमी से पिटाई की जाती है. जहां पहले एक आदमी हाथ में लाठी ले कर युवक को मारता है, इसी दौरान एक महिला भी लाठी ले कर युवक की स्कूटी पर मारती है और उसे तोड़ देती है. दिव्यांग के साथ हुई मार पीट की घटना की वीडियो बना कर, किसी ने सोशल मीडिया डाल दिया जो तेजी से वायरल होने लगी. इस घटना की वीडियो देख पुलिस (Police) ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए, पिटाई करने वालों को गिरफ्तार कर लिया.


वीडियो में दिव्यांग पर किया गया हमला
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला के मंगरौली गांव का है. जहां एक दिव्यांग अपनी स्कूटी से जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में एक आदमी ने उस पर हमला कर दिया. बाद में एक महिला ने भी पिटाई करने वाले व्यक्ति का साथ दिया. दिव्यांग की पिटाई करने वाले पति पत्नी बताए जा रहे हैं, दंपत्ति ने पहले तो बेरहमी से दिव्यांग कि पिटाई की और फिर उसके बाद उसकी स्कूटी को भी तोड़ने लगे. हालंकि इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने इसकी वीडियो बनाते हुए दिव्यांग को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन दंपत्ति ने सबको अनसुना कर दिया.


 


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत की नहीं गुंजाइश, मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, AQI 300 के पार


पुलिस ने दंपत्ति को किया गिरफ्तार
दिव्यांग के साथ बुरी तरह पिटाई के मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया कि, दरअसल दिव्यांग और वीडियो में पिटाई करने वाले दंपत्ति एक दूसरे को पहले से जानते थे. वह लोग रिश्तेदार है, दंपत्ति एक स्कूल चलाता था और उन्होंने अपने स्कूल का संचालन करने की जिम्मेदारी अपने दिव्यांग रिश्तेदार गजेंद्र को सौंपी थी. लेकिन कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो गया, जिसके बाद दंपत्ति ने स्कूल में किराएदार रख लिया और इस पर ही विवाद चल रहा था. हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले में जांच पड़ताल की और दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.


 


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today 30 March 2022: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, पिछले 9 दिनों में 8वीं बार बढ़े दाम, जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या हैं नए रेट