Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा. गौरतलब है कि दिल्ली में मार्च में बारिश कम होने की वजह से गर्मी बढ़ी है.


इस बीच अगले दो दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया और सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री ज्यादा 39. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं नरेला में 41.7, पीतमपुरा में 41.4, नजफगढ़ में 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 18.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • मंगलवार को दिल्ली में हवा में नमी स्तर 19 से 48 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. हीट वेव चलने का अनुमान है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 41.4 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.


दिल्ली में हवा 'बहुत खराब'


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 346 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में 264 दर्ज हुआ है, जबकि गुरुग्राम में भी बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई 327 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Tika Lal Taploo: कश्मीरी पंडित नेता शहीद टीकालाल टपलू के नाम से जाना जाएगा उत्तरी दिल्ली नगर निगम का ये स्कूल


Delhi News: दिल्ली विधानसभा में 'आप' के कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाने पर बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा, मार्शल ने लिया ये एक्शन