Delhi: दिल्ली में कृषि भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ डेमोलिशन के साथ-साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई. अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए त्रिलोकपुरी में अतिक्रमित स्थानों को मुक्त कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही और सहायक आयुक्त अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एमसीडी ने त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 19,  20, 22, 27 ब्लॉक मेन रोड और 29 ब्लॉक के उर्दू स्कूल के आसपास पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.


इस कार्रवाई में रोड़ के दोनों तरफ पटरी पर बने अवैध खोंखों और छप्परों को हटाया गया और अवैध रूप से बढ़ाई गई दुकानों को ध्वस्त किया गया. लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी सड़क/पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई के दौरान निगम दस्ते ने 08 ट्रक सामान भी जब्त किया. इसे निगम स्टोर में जमा करा दिया गया. निगम की इस कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों और स्थानीय लोगों ने बाधा भी उत्पन्न करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने विश्वास में लेते हुए समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया और अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया.


‘निगम के अधिकारियों पर हुआ था पथराव’


बता दें कि एनसीडी की ओर से इस कार्रवाई को उसी स्थान पर अंजाम दिया गया, जहां पर पिछले सप्ताह निगम की टीम की तरफ से अतिक्रमण का निरीक्षण करने के दौरान पत्थराव किया गया था. निगम की इस कार्रवाई को लेकर दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही ने कहा कि दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार करता रहेगा. अलग-अलग वार्डों में अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उन जगहों पर भी इस कार्रवाई को अंजाम देकर अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Congress Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस पर अरविंदर सिंह लवली बोले- 'लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ रहे हैं हम'