Delhi: कांग्रेस गुरुवार को 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है. इसके बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं, जिसने देश की आजादी में भूमिका निभाई. जब 1885 में पार्टी की स्थापना हुई थी, तब हमने लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी थी और आज हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.


इससे पहले कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राजीव शुक्ला, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. खरगे ने एक्स पर लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है और भारत के लोगों की प्रगति है. हम संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास करते हैं, जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समानता, अवसर और राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार निहित हैं.'' उन्होंने आगे कहा, “हमें गर्व है कि पिछले 139 वर्षों से हम ऐसे भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं. कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक भारतीय को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद, जय कांग्रेस.”



राहुल गांधी ने क्या कहा?


पार्टी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने भी लिखा, "सत्य और अहिंसा जिसकी बुनियाद है. मोहब्बत, भाईचारा, सम्मान और समानता जिसके स्तंभ हैं और देशप्रेम जिसकी छत है. मुझे फक्र है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं. कांग्रेस स्थापना दिवस की सभी नेतागणों, पदाधिकारियों, समर्थकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.''


नागपुर में आज कांग्रेस की विशाल रैली


दरअसल कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के नागपुर शहर में गुरुवार को एक विशाल रैली के जरिये अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर इस रैली ‘हैं तैयार हम’ का आयोजन होगा. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को रैली स्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि यह देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने कहा था कि पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए बदलाव का संदेश देगी.


ये भी पढ़ें- Mrinank Singh Cricketer: पूर्व क्रिकेटर ने खुद को IPS अधिकारी बता ऋषभ पंत को ठगा, कई लक्जरी होटलों को भी लगाया था चूना